Skip to content
Ozair Khan
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नियुक्त रहकर सराहनीय कार्य करने वाले तहसीलदार सिंह सहित कुल 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट,उत्कृष्ट पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नियुक्त रहकर किए गए सराहनीय कार्य व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अहम योगदान देने हेतु पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त कुल 09 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक व प्रमाण पत्र तथा 05 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों में- नि0 तहसीलदार सिंह, क्षेत्राधिकारी का0/अपराध शाखा , उ0नि0 परवेज अहमद, थाना चिल्हिया,, उ0नि0 शिवधारी, थाना बांसी, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, थाना इटवा, इन सभी को अति उत्कृष्ट सेवा पदक व प्रमाण-पत्र मिला है,,इसी प्रकार
. मु0आ0 परमानन्द, थाना डुमरियागंज, . मु0आ0स0पु0 रामसूरत यादव, पुलिस लाइन,
. मु0आ0 चालक घनश्याम राय, थाना बांसी, . मु0आ0 तारकेश्वर पाण्डेय, थाना मोहाना, मु0आ0 हरेन्द्र यादव थाना सिद्धार्थनगर, अति उत्कृष्ट सेवा पदक व प्रमाण-पत्र ।
*उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले
नि0 अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी, ,
. उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना इटवा,
. उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना खेसरहा , मु0आ0स0पु0 अखिलेश कुमार सिंह पुलिस लाइन,
मु0आ0 अजय कुमार द्विवेदी थाना इटवा, उत्कृष्ट सेवा पदक व प्रमाण-पत्र ।
error: Content is protected !!