Skip to contentindresh tiwari
शोहरतगढ़। शोहरतगढ थाना क्षेत्र के लौसा गांव निवासी युवक शम्भू पटेल पुत्र गणेश पटेल का एनएच 730 बसठा सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ मार्ग पर मोटरसाइकिल से दुर्घटना होने पर जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर ले गये।प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिये।जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लौसा गांव के प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू पटेल के भाई शम्भू पटेल बृहस्पतिवार को सिद्धार्थनगर गया था शाम को वापस अपाचे बाइक से अपने घर आ रहा था जैसे ही बहठा गांव के पास पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित हो गयी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया |
ग्रामीणो के मदत से घायल युवक को जिला अस्पताल ले गये जहा डाक्टरो ने बाहर इलाज के लिए रेफर कर दिया परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही मौत हो गयी।
मृतक शम्भू पटेल भाईयो मे सबसे छोटा था जिसका अभी शादी नही हुआ था। मृतक शम्भू पटेल के पिता गणेश पटेल है। मृतक के भाई पिन्टू पटेल सामाजिक व्यक्ति है कई साल से ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त है।
error: Content is protected !!