सिद्धार्थ नगर – कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत,दो अन्य घायल

महेन्द्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर

बांसी तहसील के खेसरहा थानांतर्गत सोरवा चौराहे पर शाम को अनियंत्रित कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी जिस से बांसी कोतवाली क्षेत्र के जनियाजोत निवासी कपिलदेव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग को गंभीर चोटे आई है।

जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से एम्बुलेंस द्वारा CHC खेसरहा भेजा गया जहां डाक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए दोनो लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मिली सूचना के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जनियाजोत के जंगली अपने पिता कपीलदेव के साथ खेसरहा से बांसी जा रहे थे और बांसी क्षेत्र के ही खरिका पांडेय निवासी अनिल भी खेसरहा से बांसी की तरफ जा रहे थे और सोरवा चौराहे पर पहुंचे ही थे की बांसी की तरफ से आ रही कार ने दोनो मोटर साइकिलो में सामने से टक्कर मार दी।जिसमे कपिलदेव चौधरी (लगभग 50 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जंगली और अनिल को गंभीर चोटे आई।

इस सम्बंध में खेसरहा थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।