लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने चलाया बूथ करो मजबूत अभियान -शमीम

prem chand gaud 

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती जी के निर्देश पर बसपा कार्यकर्ता गांव गांव जा कर बूथ करो मजबूत अभियान के तहत पार्टी को मजबूत करने का काम करे |

उक्त बातें जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने बूथ गठन के दौरान इटवा विधानसभा के बेलवा करौदा खालसा भर भर साथा आदि गांव मे बूथ कमेटी गठित करते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता आने वाले लोकसभा चुनाव मे डूमरियागज से अपना प्रत्याशी जीता कर बहन जी को देश का प्रधान मंत्री बनाने के लिए तैयार हैं।

बूथ गठन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामअचल गौतम ने भी अपना विचार वयकत किया |

इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष बंजरंगी गौतम विरेंद्र कुमार रामकुमार विनोद कुमार खुर्शीद आलम तिलक राम राम किरपाल गौतम सुदामा प्रसाद सुभाष गौतम हरीलाल गौतम राजू गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
23:53