बंदरबांट–खड़ंजे के निर्माण में लग रहा दोयम दर्जे का ईंट, ज़िम्मेदार खामोश

महेंद्र कुमार गौतम

बांसी, सिद्धार्थनगर

मिठवल ब्लॉक के कापिया शुक्ल ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कापिया शुक्ल के दक्षिण से नहर तक लग रहे खड़ंजे में जमकर लूट खसोट जारी है। सूचना के मुताबिक उक्त खड़ंजे का निर्माण मनरेगा के तहत हो रहा है जिसमे प्रयुक्त ईंट बेहद घटिया किस्म की है।

अक्सर उसी ईंट और लूट खसोट की चर्चा चौराहे पर पिछले हफ्ते से हो रही है लेकिन मजाल है क्या जो किसी ज़िम्मेदार अधिकारी की जो इस परियोजना की जांच कर सके और सरकारी धन का बरबादी रोक सके।कहने को तो भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार है लेकिन हर कदम पर गुणवत्ता विहीन सरकारी निर्माण सरकार के ही दावे को स्थानीय स्तर के संबंधित अधिकारी कर्मचारी चुनौती लगातार देते रहें हैं।

जिसका आलम ये है की इसी ग्राम पंचायत में कुछ दिन पूर्व बना सार्वजिनक शौचालय भी सारे नियम कानून ताक पर रखकर बनाकर भुगतान ले लिया गया लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी झांकने तक नहीं आया।
बहर हाल वर्तमान में खड़ंजे के निर्माण में भी वही प्रक्रिया जारी है।
पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश ने खड़ंजे की कलई खोल कर रख दी है लेकिन देखना ये होगा कि सिस्टम की आंखे कब खुलती हैं।
ईद उल अजहा वा रविवार का अवकाश होने के कारण विभागीय अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान *जुगाड* से दोयम दर्जे की ईंट को अव्वल साबित करवाने में लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post