टीकर व करौता के बीच बने घोराही पुल पर हो रही कटान की शिकायत विधायक विनय वर्मा के हस्तक्षेप के बाद बचाव कार्य सुरु

Prem chand gaud

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्रामपंचायत के टीकर व करौता टोले के बीच घोरही नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर पर सड़क को बचाने के लिए पिछले साल बने ठोकर से लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पहले गैप बनने और उसके बाद मिट्टी खिसकने लगी जिसको लेकर ग्रामीण पिछले साल के बाढ़ की विभीषिका और आम जनता को होने वाली परेशानी को लेकर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया।


ग्रामीणों ने लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा से शिकायत किया । जिसके बाद विधायक ने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुवे मरम्मत व बचाव कार्य शुरू करने के लिए कहा। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल शोहरतगढ़ एसडीएम व तहसीलदार को मौके पर भेजा। दोनों अधिकारियों द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मरम्मत कार्य के लिए कहने के बाद आज से ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क को बचाने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर‌ दिया गया है।

विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी की सक्रियता के लिए उन्हें विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से हृदय से आभार व्यक्ति किया है।