शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा एजेंसियों ने ककरहवा में किया गया फ्लैग मार्च

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। आगामी त्यौहार श्रावण मास, कावड़ यात्रा आदि के दृष्टिगत कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द द्वारा एस0एस0बी0 टीम के साथ जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को भारत- नेपाल बार्डर के थाना मोहाना के कस्बा ककरहवा में पैदल गश्त व भ्रमण किया गया।

पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों, व्यापरियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात कर वार्ता की गयी व लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । आमजन को आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग की भी अपील की गयी। पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी,व एस0एस0बी0 43वी वाहिनी के सहायक कमाण्डेन्ट डांगे अंकुश सुभाष पुलिस एव एसएसबी के जवान शामिल रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post