इटवा विद्युत उपकेंद्र का अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण

अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर । इटवा कस्बे के विद्युत उपकेंद्र का सोमवार को अधीक्षण अभियंता संजय कुमार पासवान ने निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेन्द्र की व्यवस्थाओं व सुविधाओं को देखने के साथ बिजली बिल के बकाए और वसूली की प्रगति भी जांची। बकाए बिजली बिल के सापेक्ष वसूली में शिथिलता मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। तीन महीने तक जो भी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान न कर रहे हों उनका बिजली कनेक्शन तत्काल काट दें। उन्होंने कहा कि दोबारा तब तक उनकी बिजली न जोड़ी जाए जब तक वह अपना बकाया जमा न कर दें।

अभिलेखों की जांच के दौरान कुछ उपभोक्ताओं के बकाए में लाइन न काटने और पैसा जमा करने पर पूरा बकाया न लिखने की त्रुटि पर अवर अभियंता अवनीश मिश्र पर खूब बरसे। उन्होंने निर्देशित किया कि पूरी जानकारी रजिस्टर में अंकित कराएं। जो बकायेदार हैं उनको फोन से बकाया जमा करने के लिए प्रेरित करें। बकाया न जमा करने पर उनकी लाइन काट दें। बड़े बकायेदारों पर सख्ती दिखाएं। बकाया वसूली में तेजी लाएं और ज्यादा से ज्यादा वसूली सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बिजली सप्लाई का भी फीडबैक लिया। पता चला कि इन दिनों सप्लाई सुचारू चल रही है। निर्देश दिए कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखें। बिजली बिल गड़बड़ी, मीटर गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं तो तुरंत उसका निस्तारण कराएं। कहीं ट्रांसफार्मर फुंकता है तो उसको भी प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द बदलवाने का काम करें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता डुमरियागंज राम मूरत, एसडीओ कौशल किशोर, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियंता ग्रामीण राजू कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post