Skip to content
शोहरतगढ़ विधानसभा अंतर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदी से ऊंचा बाँध न होने से ज्यादा परेशानी होती है | तीव्र और बड़े बाढ़ में पिछले वर्ष बह गए सड़कें छोटे पुल अभी तक नहीं बन पाए हैं बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाई गयी ठोकरें दस मिनट में खुद ही धरासाई हो जाती हैं |
निजाम अंसारी
चार दिन पहले आई मानसूनी बारिश के दौरान दो दिन शुक्रवार शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण बांधों पर कई जगह कट और बड़े गैप आ जाने के साथ ही शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्रामपंचायत में पुलिया के बह जाने,भुतहवा-करौता मार्ग पर खैरी शीतल प्रसाद ग्रामपंचायत के टीकर व करौता टोले के बीच घोरही नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर पर पिछले वर्ष सड़क को कटने व डुमरियागंज-ढ़ेबरुआ मार्ग पर मुंहचुरुवा घाट पर बूढ़ी राप्ती नदी के द्वारा कटान किया जा रहा है।
विधायक ने पिछले बार आई अक्टूबर माह में बाढ़ से प्रभावित कठेला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सड़कों और बांधों का कटान हुवा था बाढ़ की विभीषिका ऐसी थी की बाढ़ प्रभावित सैकड़ों गांवों के लोग अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर हफ्तों तक रहने को मजबूर थे ।
आज मंगलवार को विधायक ने कटान क्षेत्र का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात कर मरम्मत व बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। भ्रमण के दौरान वह खैरी शीतल प्रसाद के नकोलेडीह टोले व पन्नापुर और तालकुंडा ग्रामपंचायत के तमकुहवा टोले में नाव से जाकर लोगों से मुलाकात किया और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
डुमरियागंज-ढ़ेबरुआ मार्ग पर मुंहचुरुवा घाट पर बूढ़ी राप्ती नदी के द्वारा पुल के दक्षिणी छोर पर तेजी से कटान किया जा रहा है। कटान की सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर विधायक विनय वर्मा भी मौके पर पहुंचे।
इसके अलावा वह खैरी शीतल प्रसाद ग्रामपंचायत में पुलिया के बह जाने,भुतहवा-करौता मार्ग पर खैरी शीतल प्रसाद ग्रामपंचायत के टीकर व करौता टोले के बीच घोरही नदी पर बने पुल के पूर्वी छोर पर पिछले वर्ष सड़क को कटने के स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात कर मरम्मत व बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
आखिरी में खैरी टोले में बह रही बूढ़ी राप्ती नदी के द्वारा किए जा रहे कटान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद,अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य, प्रधान शिवकुमार साहनी, भाजपा नेता प्रदीप कमलापुरी, अशोक पासवान,मनबहाल मौर्य,कोदई साहनी आदि मौजूद थे।
error: Content is protected !!