कानून व्यवस्था – उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की चिट्ठी पर भी पीड़ित को न्याय नहीं

prem chand gaud 

बढ़नी सिद्धार्थनगर। ढेबरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवरा निवासी महेश चौधरी पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश चौधरी द्वारा कई बार अपने पट्टीदार अवधेश व अरुण पुत्रगण राम शंकर चौधरी द्वारा प्रताड़ित करने एवं घर के सामने सहन जमीन को कब्जाने से संबंधित शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर करके न्याय की आस लगा रखा था।

लेकिन महेश चौधरी द्वारा बताया गया कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।आखिर में थक हार कर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा संज्ञान में लेकर अपने कार्यालय से उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश के साथ जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को 21 जून 2023 को प्रेषित कर दिया गया है।

महेश चौधरी ने बताया कि हम एक बार और माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर इस संबंध में शिकायत कर चुका हूं लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो पाई थी। इस बार हमें उम्मीद है कि शायद जिलाधिकारी द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर संबंधित विभाग के जिम्मेदार मातहतों को से जांच करवाकर मेरे साथ न्याय किया जाए।

महेश चौधरी द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में ये बताया गया है कि विपक्षी गण द्वारा घर के सामने सहन जमीन पर जबरन दीवाल चला कर कब्जा कर लिया गया है। जब हमने विरोध करना चाहा तो विपक्षियों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी शिकायत हमने थाना ढेबरूआ से की परन्तु वहां पर विपक्षीगण के काफी मजबूत पकड़ होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post