कठेला – थाने से महज पचास मीटर दूर ही चोरों ने लाखों के जेवर के साथ ही नगदी पर किया हाथ साफ़

prem chand gaud 

कठेला – शोहरतगढ़ – सिद्धार्थनगर- कठेला समय माता अंतर्केगत कठेला शर्की निवासी मुरलीधर गुप्ता पुलिस थाने से करीब 50 मीटर दूर कठेला झकहिया- मार्ग पर अपने निजी मकान में ग्राहक सेवा केंद्र व किराना की दुकान चलाते हैं ।

बीते शनिवार की रात मुरलीधर के परिवार घर के बरामदे में व घर के दूसरे मंजिले पर सो रहे थे। आधी रात को वहां पहुंचे चोर बड़ी आसानी से पीछे के रास्ते उसके घर में दाखिल हो गए और कमरें में रखी अलमारी का लाक तोड़कर सोने की झुमकी मंगलसूत्र , अंगूठी दो, कील और चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी का बिछुआ व सिक्का समेत करीब दो लाख के जेवर और घर के बगल स्थित ग्राहक सेवा केंद्र व किराना की दुकान से दराज तोड़कर करीब 52 हजार 700 सौ रुपया नगदी उठा ले गये।

रविवार सुबह जब गृह स्वामी का परिवार सो कर उठा तो कमरे का दरवाजा खुला देखा अंदर पहुंचा तो अलमारी का लाक टूटा हुआ था और उसमे रखा सामान बिखरा पड़ा था। गृहस्वामी ने तुरन्त कठेला थाने की पुलिस को चोरी होने की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से महज 50 मीटर दूर कठेला थाना स्थित है। पूरी रात यहां पुलिस की गश्त भी होती रहती है। इसके बाद भी निडर चोरों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है, छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post