Skip to content
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के पेट्रोल पम्प के सामने स्थित तालाब में बुधवार सुबह उतराती हुई एक युवक की लाश मिली है। शव की शिनाख्त गांव के ही बबलू दुबे (38) पुत्र राम बहाल दुबे के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि बबलू दुबे पिछले चार दिनों से घर से गायब था। बुधवार सुबह में गांव के पेट्रोल पंप के सामने स्थित तालाब में एक युवक की लाश उतराने की खबर फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान बबलू दुबे के रूप में हुई। शव का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त था, ऐसा लग रहा था जैसे तीन-चार दिन पहले ही इसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल दुबे की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष इटवा विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया जा रहा है कि बबलू दुबे की पत्नी की मृत्यु करीब 10 साल पहले ही हो गई थी। दो बेटी और एक एक बेटा है जो ननिहाल में रहते हैं। बबलू घर पर अकेले रहते थे।
रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला
error: Content is protected !!