📅 Published on: July 7, 2023
अभिषेक शुक्ला
खेसरहा।सिद्धार्थनगर थाना अंतर्गत खेसरहा चौकी कुथियां स्थित ग्राम पंचायत निखोरिया के टोला कोईलपाकर में बीस वर्षीय युवक की बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना बीते बुधवार रात्रि 9:00 बजे के बाद की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार ग्राम कोईलपाकर निवासी 29 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र राम शब्द बुधवार की रात करीब नौ बजे घर के बगल से निकले हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया ।जिससे उसके शरीर के अधिकांश हिस्सा झुलस गया था । जिसके उपरांत आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए घोसियारी स्थित एक निजी अस्पताल पर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि करवाई के भय से इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई और रात के करीब 1:00 बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।