प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त अभियान के प्रति किया गया जागरूक

देवेन्द्र श्रीवास्तव

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।
शुक्रवार को स्थानीय नगर में स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में बैठक करके प्लास्टिक बैग मुक्त अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी।इस बैठक में क्षेत्रीय सभासदों, सफाई कर्मियों व प्रबुद्धजन शामिल रहे।

इन्हें वैन प्लास्टिक कैरी बैग के लिए जागरूक करते हुए कपड़े का बैग वितरित किया गया है। इस मौके पर ईओ अभिनव श्रीवास्तव की उपस्थिति में पूर्व चेयरमैन व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल द्वारा सामूहिक विवाह योजना के कुल सात लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किया गया है।
पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल ने प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में सभी को जागरूक किया और कहा कि सभी लोग कपड़े अथवा जूट के बैग लेकर बाजार जाएँ। अपने साथ साथ आसपास के लोगों को भी प्लास्टिक का बैग उपयोग न करने के लिए जागरूक करें। ईओ अभिनव श्रीवास्तव ने भी सभी को प्लास्टिक का प्रयोग न करने व अन्य को भी जागरूक करने की सलाह दिया और इससे स्वास्थ को होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया । उन्होंने कहा कि दुकानदार भी प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का उपयोग न करे और न ही ग्राहकों को दे। चेतावनी के बाद जाँच में पकड़े जाने पर सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान इंटर कालेज उसका बाजार के प्रवक्ता रामायन मिश्र ने कहा कि दुनियाभर में हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरुकता फैलाई जाए, क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का बड़ा कारक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्लास्टिक को 20वीं सदी में विज्ञान का चमत्कार माना गया था, ठीक उसी तरह 21वीं सदी आते-आते यह चमत्कार हमारे लिए अभिशाप बन गया।
साधारण सी दिखने वाली पॉलीथिन हम सभी के जीवन में जी का जंजाल बन गई है। अपनी सुविधा और कम कीमतों के चलते प्लास्टिक हमारे लाइफस्टाइल में सर्वव्यापी हो गया है, जोकि बेहद नुकसानदायक है। हर साल लाखों टन प्लास्टिक कचरा फेंक दिया जाता है, जिसका अधिकांश हिस्सा महासागरों में चला जाता है, और इस प्रक्रिया में वन्यजीवों और पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। इसके हानिकारक प्रभाव ने इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर और पेड़-पौधों को भी नहीं छोड़ा है। इन्हीं हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए सभी मे प्लास्टिक के उपयोग न करने की जागरुकता फैलाने की जरूरत है।इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव, अयोध्या साहू,सुजीत अग्रहरी ,विभूति अग्रहरी ,दिलीप, सोमनाथ मिश्र कासिम, पवन, मोहित मिश्र, माया, समीर कश्यप, शिव जायसवाल, हरिशंकर आदि रहे।