Skip to content
स्वास्थ्य व्यवस्था का यह है हाल – शोहरतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत सेवाओं की कमी होने के कारण जनता में विरोध है महिला डॉक्टर का पता नहीं ,बेहोशी के डॉक्टर तो हैं बेहोशी की दवा ही नहीं हैं |
निजाम अंसारी
आम नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक स्वास्थ्य सेवा की बेहतर आवश्यकता है हर आम और खास को जरूरत पड़ती है ।
जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे विधायक विनय वर्मा ने सी एम ओ बी के अग्रवाल के साथ शोहरतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर स्वाथ्यकर्मियो और कर्मचारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभासदों सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जहां व्यापार मंडल की तरफ से भी कई सुझाव दिए गए।
वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने गर्भवती स्त्रियों को नॉर्मल डिलीवरी आपरेशन अस्पताल में डिजिटल एक्सरे , अल्ट्रा साउंड सहित मरीज को सरकारी दवा उपलब्ध करवाने की मांग करी।
विधायक विनय वर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान अन्य लोगों से भी सुझाव मांगे मौके पर उपस्थित सी एम ओ बी के अग्रवाल ,अस्पताल अधीक्षक आर जी सिंह के साथ मौके पर व्यवस्था मजबूत करने को कहा।
समीक्षा बैठक के दौरान विधायक ने लेबर रूम मेडिसिन डिपार्टमेंट ऑक्सीजन प्लांट सहित जे ई वार्ड का मुआयना किया।
जनप्रतिंधियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुवे सी एम ओ को शोहरतगढ़ सामुदायिक अस्पताल पर हर स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही डॉक्टरों की प्रतिदिन उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान , चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल , बाबूजी , अनूप कसौधन , वकील खान , सैलेंद्र कौशल , मनोज गुप्ता , भोला अग्रहरी , विष्णु सिंह , अनूप त्रिपाठी , सहित सकड़ों लोग उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!