मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के दर्जन भर शिवमंदिरों पर सावन के प्रथम सोमवार को भक्तों का लगा मेला

नवरंगी प्रसाद यादव

शिव भक्तों ने प्राचीन शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का पूजन व जलाभिषेक किया. | वहीं सावन के पहले सोमवार होने के कारण शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है. सुबह से ही भक्तगण बोल बम के जयकारे लगाते हुवे शिवालयों में ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के नारों से गूंजती रही ।

मिश्रौलिया थाना  क्षेत्र के अंतर्गत चेतिया मोती सागर और जवजौवो शिव मंदिर परिसर स्थित चेतिया शिव मन्दिर पर हर हर महादेव का नारा एक साथ लगे नारे |

शिव कमेटी मोती सागर मंदिर चेतिया के अध्यक्ष- राम जोखन यादव उपाध्यक्ष-राकेश गुप्ता महामंत्री -यदुनंदन सिंह कोषाध्यक्ष- घनश्याम गुप्ता सदस्य गण  -भीष्म नारायण सैनी, प्रहलाद पटवा, राजेंद्र बहादुर सिंह जगदीश्वर मजे तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे लोगों ने प्रांगण व मेले की व्यवस्था बनाए रखे|

आरती मंण्डल-योगेंद्र मिश्रा हरिशंकर पांडे सिर वास्तु दुर्गेश गुप्ता आदि लोग आरती की सारी जिम्मेदारी देख रहे थे | जिसमें क्षेत्र के बड़हरघाट, सुकौरली,राजडीह, डुमरिया लाल ,रेहरा,बस्ठा, ओदनाताल,खेतवल तिवारी,खेतवल मिश्र,निहलवा पुरवाघाट, मनकर , मनकरी ,आदि गांव से लोग पूजा पाठ करते है व गैर जनपदों से लोग इकट्ठा होकर बहुत अधिक  भीड़ उमड़ होती है।

उसके बाद सभी श्रद्धालु जल अभिषेक की भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण कर करने की कामना करते हुए  प्रसाद ग्रहण किया गया।

चेतिया ग्राम प्रधान गीता सैनी और प्रधान प्रतिनिधि मंगल सैनी द्वारा मंदिर की सजावटी फूल माला आदि से किया गया।

इसी कड़ी में बउरहवा बाबा मंदिर मेला प्रबंधन समिति जबजौवो सिद्धार्थ नगर में डॉ सोमनाथ प्रजापति (प्रबंधक) विजय कुमार प्रजापति( अध्यक्ष) रंगीला सोनी (कोषाध्यक्ष) विनय त्रिपाठी (सचिव) राम उग्रह अग्रहरि (उपाध्यक्ष) विजय भारती (वरिष्ठ सलाहकार) गुड्डू गुप्ता (उप कोषाध्यक्ष) राकेश मार्या   (मंत्री) समिति की सदस्य गण उपस्थित रहे। हर हर महादेव जय भोलेनाथ नारा के साथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने जला अभिषेक  किया।

बऊरहवा बाबा मंदिर मेला प्रबंधन समिति सदस्य द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और मेला क्षेत्र में मुख्य रूप से साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए।

सुरक्षा व्यवस्था में मिश्रौलिया एस. एच.ओ. मोती लाल यादव मय फोर्स के साथ एवं चेतिया चौकी प्रभारी  संजीव कुमार शुक्ला कां .रामप्रकाश ,अलोक यादव,और समस्त चौकी स्टॉप सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहें।