📅 Published on: July 16, 2023
अजीत कुमार
बांसी। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष आर एस पाण्डेय ,महासचिव डा वीएन त्रिपाठी व एडवोकेट रामकृपाल मौर्या ने शुक्रवार को एस डी एम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपकर सूपा से भगौता पुर सतवाढी बांध के मरम्मत में व्यापक धांधली का आरोप लगाया है।
दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि बूढ़ी राप्ती नदी के दक्षिण तरफ सूपा से भगौता पुर सतवाढ़ी के तरफ बने बांध का प्रति वर्ष मरम्मत कराया जाता है और करोड़ों रूपया खर्च किया जाता है।जबकि लगभग हर वर्ष बरसात में यह बांध कट जाता है। मरम्मत के नाम पर जो करोड़ो रूपया खर्च किया जाता है वह सिर्फ कागज में रहता है मौके पर लीपापोती का कार्य कियाजाता है।
इस बर्ष भी बांध के मरम्मत का कार्य किया गया है, जो कि मात्र खानापूर्ति का कर रुपए का बंदरबांट कर लिया गया है।बांध प्रति वर्ष कट जाता है जिससे हजारों किसान की फसल बर्बाद हो जाता है तथा आवागमन भी बाधित होता है और जान व माल दोनों की क्षति होती है।
उन्होंने प्रशासन से बांध के मरम्मत कार्य की जांच कराने तथा बांध के मरम्मत कार्य को मानक के अनुरूप कराने की मांग किया है।