जेसीबी ड्राइवर ने सिंचाई बांध काटकर अबैध मिट्टी खनन का रास्ता बनाया

ajeet kumar 

बांसी। नगर पालिका में तैनात जेसीबी ड्राइवर ने अवैध मिट्टी खनन के लिए कांटा सिंचाई विभाग का सरकारी बांध। रविवार को सुबह बांसी नगरपालिका अंतर्गत उपनगर नरकटहा की तरफ राप्ती नदी के किनारे लगे अमरूद की बाग में बाढ़ से बचाव के लिए बने बांध को जेसीबी का रास्ता बनाने के लिए जेसीबी ड्राइवर बांध को काट अपने जेसीबी का रास्ता बना डाला।

इस संबंध में पुछने पर नपा अध्यक्ष चमन आरा राइनी ने कहा कि हमने दुबे जी ड्राइवर को कहा कि नगरपालिका छोड़कर भाग जाओ। और इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी विध्यांचल से पूछने पर उन्होंने कहा कि सोमवार को नगर पालिका द्वारा चिट्ठी जारी हो जाएगी की उक्त व्यक्ति हमारा कर्मचारी नहीं है।