

परसा रेलवे स्टेशन से सटे सिसवा चौराहे से ‘बोहली होते हुए नेपाल सीमा पर स्थित लोहटी तक जाने वाला मार्ग, रेलवे की वादा खिलाफी से क्षेत्रीय लोगों के लिए निरर्थक हो गया है। लोगों का आरोप है कि रेलवे के अधिकारियों ने सिसवा रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करने के बाद लोगों के आक्रोश को कम करने के लिए परसा रेलवे क्रासिंग से रेलवे स्टेशन होते हुए लगभग तीन किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है उपर सड़कों की स्थित भी राम भरोसे है।
क्षेत्र के सिसवा चौराहे से आखेरहिया, बोहली,खरिकौरा,
- जेसीबी ड्राइवर ने सिंचाई बांध काटकर अबैध मिट्टी खनन का रास्ता बनाया
- मिश्रौलियां थाना क्षेत्र के तप्पा कोड़री में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान