मिश्रौलियां थाना क्षेत्र के तप्पा कोड़री में चला वृहद वृक्षारोपण अभियान

नवरंगी प्रसाद यादव मिश्रौलिया, बांसी
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतिया चौकी स्थित टप्पा- कोड़री ,परगना- बांसी पूरब में दिनांक 15/07/ 2023 दिन शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

चेतिया न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एक दिन में एक ग्राम सभा में एक साथ लगभग 17 सौ से अधिक वृक्षारोपण किया गया।

क्षेत्र के बडहरघाट ,संग्रामपुर, बस्ठा,रेहरा, सुकरौली, निहलवा, चेतिया,दसिया,आदि गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी परशुराम मणि एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा गरिमामय उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया स्कूल ,ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया।

इच्छुक ग्रामीणों के मदद से अपने अपने खेतों में वृक्षारोपण कार्य किया गया।
ग्राम प्रधान उर्मिला योग्य प्रधान प्रतिनिधि संतराम द्वारा मौके पर पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया।

वृक्षारोपण जागरूकता करते हुए उन्हें बताया कि एक हजार पांच सौ से अधिक वृक्षारोपण किया गया।

चेतिया, दसिया ,बस्ठा,संग्रामपुर परशुराम मणि द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान एवं प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण कराया गया।

इसी कड़ी में ग्राम सचिव प्रशांत राय द्वारा एवं बड़हरघाट लक्ष्मण यादव, सुकरौली से प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार श्यामू पांडे, गांव में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न कराया गया।

ग्राम प्रधान उर्मिला एवं प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मौके पर पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया।
बस्ठा प्रधान प्रतिनिधि संतराम द्वारा बताया गया की एक हज़ार पांच हो से अधिक वृक्षारोपण किया गया है।

स्थित मौजा बसपा टप्पा करौली परगना बांसी पूर्व तहसील बांसी जिला सिद्धार्थनगर केवृक्षारोपण का नारा बुलंद करते हुए हर घर नल हर घर जल हर घर पौधारोपण हो का नारा देते हुए ग्राम सभा के सभी सम्मानित व्यक्तियों को जागरूक करते हुए वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।

इस कार्य से क्षेत्र के लोगों द्वारा बस्ठा प्रधान प्रतिनिधि संतराम के इस कार्य की सराहना करते हुए सभी के जवाब पर बस एक ही नाम प्रधान हो तो ऐसा।

error: Content is protected !!
15:57