दिशा की बैठक अति महत्वपूर्ण होती है , सभी की उपस्थिति अनिवार्य है , अफसरों के कार्य शैली मे परिवर्तन हो – जगदम्बिका पाल
📅 Published on: July 17, 2023
– रेल के अधिकारी के सार्थक पूर्वक कार्य करने पर बैठक के दौरान समस्त लोगों ने वाह वाही और क्लैम्पिंग करके उत्साह वर्धन किया गया
– जिला विकास समन्व्य एवं निगरानी दिशा
की बैठक डांट फटकार के साथ संपन्न

जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । दिशा की बैठक अति महत्वपूर्ण होती है । सभी की उपस्थिति अनिवार्य है । कई विभागों के अफसरों के सकारात्मक जवाब और होम वर्क न करके आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हिदायत दी । जिला विकास समन्व्य एवं निगरानी दिशा की बैठक डांट फटकार के साथ संपन्न तो हो रहा है जो ठीक नही है । चुंकि आकांक्षी जनपद है । सभी अफसरान अपने कार्य शैली मे बदलाव जरूर करें ।
उक्त बातें सोमवार को लोहिया कला भवन मे जिला ग्रामय विकास अभिकरण द्वारा आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा ) की बैठक आहुति हुइ । जिसके के अध्यक्ष डुमरियागंज सांसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल रहे । उक्त बातें उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते एव शवाल जवाब के दौरान कही ।

उनहोंने पूर्वांचल विद्दूत निगम के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को सकारात्मक कार्य न करने के कारण जिला विकास समन्व्य एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक डांट फटकार के भेंट चढ़ रही है । इसका सारा श्रेय डीएम को जाता है । इससे पता चलता है की अफसरान व जिम्मेदार होम वर्क करके नही आते है । यह कृत्य कदापि सही नही है ।
इसी क्रम मे इटवा के विधायक मताप्रसाद पाण्डेय ने सरयू के अधिशासी अभियंता से प्रश्न के सार्थक जवाब न मिलने से बोलने पर मजबूर हो गये कि हम तो आप सभी कर्मचारियों से आजीज आ गया हूँ ।





