लेखाकार के अमर्यादित कृत्यो के विरुद्ध जारी हुआ सोकाज नोटिस , डीडीओ को आवश्यक करवाई हेतु वीडीओ ने लिखा पत्र

– मामला जनपद मुख्यालय के सदर ब्लॉक मे तैनात लेखाकार और ग्राम प्रधानो के मध्य का है|

– सीडीओ और बीडीओ के आश्वाशन् पर धरना हुआ ख़त्म – गगाराम मिश्र

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । सदर ब्लॉक के कार्यालय मे तैनात लेखाकार सुरेंद्र कुमार द्वारा ग्राम प्रधानो के प्रति अमर्यादित बयानों और भाषों से नाराज और आहात होकर मंगलवार को। जिला प्रधान संघ अध्यक्ष पवन मिश्र ,प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ़ राघवेंद्र उर्फ़ गंगा मिश्र के नेतृतव मे समस्त ग्राम प्रधानो ने ब्लॉक के गेट पर धरने पर बैठ गये ।

कुछ ही देर बाद मीडिया और अन्य जन प्रतिनिधियों का जमावड़ा हो गया । ब्लॉक अध्यक्ष गंगा मिश्र व अन्य प्रधान उग्र होते हुए यह कहा की जब तक लेखाकार के विरुद्ध आवश्यक करवाई करते हुए यहां से स्थान्नतरण नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा ।

मिश्र व अन्य ग्राम प्रधानो का कहना है कि लेखाकार के शिथिलता के कारण एफ टीओ , भुगतान सहित अन्य कार्यों मे अमर्यादित तौर तरीका अपनाते है । जो ठीक नही है । ऐसी स्थिति मे विकास मे बाधक भी बन रहे है । जिससे हम प्रधान संघ धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं ।

अंत तक मिश्रा जी कहते रहे कि जब तक लेखाकार के खेलाफ आवश्यक कार्यवाई नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा । बीडीओ और सीडीओ के आवश्यक कार्रवाई के आश्वाशन पर धरना समाप्त हो गया ।

इस समबन्ध् मे खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया की लेखाकार के अमर्यादित कृत्यो के कारण सोकाज नोटिस जारी कर दिया गया । पांडेय ने बताया कि आवश्यक करवाई हेतु डीडीओ महोदय को पत्र भी जारी कर दिया गया है ।

आगे उन्होंने बताया कि अभी तो मै चंद दिन पहले आया हूँ । प्रधान व उनके साथ अभद्र व्यवहार व शिथिलता की जानकारी हो गई है । जांच शुरु हो गई । इनके विरुद्ध आवश्यक करवाई भी हो रही है ।

लेखाकार के कृत्यों की जाँच करा रहा हूँ । सिसी टीवी फुटेज भी दिखवा रहे हैं । वैसे आवश्यक कार्यवाई हेतु अधीनस्थ को संज्ञानित कर दिया जा रहा है ।

इस संबंध मे लेखाकार सुरेंद्र कुमार अकाउंटेंट का कहना है कि पालिया टेकधर के ग्राम प्रधान राघवेन्द्र उर्फ़ गगा मिश्रा से मेरी कोई अनैतिक बात नही हुई है । सारी बातें बेबुनियाद है । तथा हमने सिर्फ यह प्रश्न किया कि बिना जानकारी के एफटीओ डीलिट को लेकर शिकायत नही करनी चाहिए । वैसे यह मामला आज का नही है ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पालिया टेक धर के ग्राम प्रधान व ब्लॉक संघ अध्यक्ष राघवेंद्र उर्फ़ गगा मिश्रा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा , चंद्रजीत जायसवाल वरिष्ठ प्रधान चंद्रमणि यादव , विजय यादव , अभ्य जीत , हरिश्चंद यादव , धर्म राज
यादव , सरिता ,महेंद्र यादव , सुबास चंद ,विश्वनाथ शुक्ल ,राजाराम , तौलन परसाद ,सुनीता , नसीम अहमद ,तीरथ प्रसाद , अमीरुल्लाह उर्फ़ पप्पू प्रधान , चन्द्रिका यादव , वसीम आहमद , प्रधान महेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।