Skip to content
स्वास्थ्य भारत के लिए स्वास्थ्य जवानो की भूमिक
– दो दिन के मैच मे महाराज गंज की दो टीमों ने लश्मीपुरप्रथम और द्वितीय पर रहे बेनीपुर जबकी क्षेत्रीय टीम भीतपरा को तीसरे स्थान पर रहा कब्ज़ा
– देवपुरमस्जिदिया गाव की 11 हजार लाइन एल्ट मे होगा तब्दील
———————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । स्वास्थ्य भारत के लिए स्वास्थ्य खेल की आवश्यकता होती है । स्वास्थ्य भारत के लिए स्वास्थ्य जवानो की भूमिका अहम है । स्वस्थ्य् शरीर् मे स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है । खेल से युवा और जवानों के साथ देश और विदेश मे पहचान भी होती है । मान बढ़ता है । साथ ही साथ खेल से आपसी सौहार्द और प्रेम में प्रगाढ़ता आती है । मै तो जवानो और खास कर सिद्धार्थनगर के देव तुल्य आम जानो के लिए पुरा जीवन समर्पित है । और निकट भविष्य मे रहेगा ।
उक्त बाते रविवार को कोतवाली लोटन बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर मस्जिदिया मे आयोजित दो दिवसीय स्टार कबड्डी प्रतियोगिता के सीमी फाइनल मैच के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथिति लोक प्रिय सासद डुमरियागंज जगादम्बिका पाल ने कही ।
उन्होंने आगे युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिस ओर जवानी होती है । उस ओर जमाना होता है । खेल को खेल की भावना से और आपसी भाई चारे से खेलना चाहिए । खेल से आपसी सौहार्द और प्रेम में प्रगाढ़ता आती है । आज तो ग्रामीण अंचल के नौजवान मोबाइल में अपना कीमती वक्त व्यर्थ में व्यतीत कर रहें हैं । इससे नौजवानों को बचना चाहिए । । राष्ट्र्रीय खेलों का एक अंग है कबड्डी । कबड्डी पहलवानों का खेल है । नाच गाने का नहीं ।
उन्होंने देश और प्रदेश के मखिया के बेहतर जन विकास् के उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि आज चाहे ग्रामीण अंचल हो या शहर् सब जगहों पर विद्दूत और सड़क से लैश है । आज विदेशों मे भारत के रहनुमा माननीय मोदी का डंका बज रहा है । सभी मोदी के कायल हैं।
इसी क्रम मे जिला पंचायत सदस्य् प्रतिनिधि व जुझारू संघर्ष शील नेता तेज प्रताप सिंह् व कोतवाली लोटन के प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार लारी व ग्राम प्रधान भिटपरा के प्रधान सहित अन्य गण मान्य लोगों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर खेल प्रेमी और खेलाडियों को साधुवाद दिया कबड्डी का आनंद लेते हुए दर्शकों ने ख़ूब ताली बजाई । याह वाह किये । कुछ दर्शक तो पेड़ों पर चढ़ कर खेल का आनंद लिए । फाइनल मैच आज होगा । कबड्डी प्रतियोगिता के कमेंट्रेटर मोहम्मद उस्मान व निर्णायक / रेफरी राजू पाल रहे ।
इस अवसर पर आयोजक – शोएब खान ,इम्तियाज खान , जमाल खान जहीर अहमद , एजाज खान , रहमान खान , आबिद ,आसिफ फैयाज़ खान ,अब्बास खान , फहीम खान,
, रेहान खान ,सहित समस्त ग्राम वासी मुख़्तार खान , अब्दुल मन्नान खान , बहादुर साहनी यर्फ सपेरा , अकबर खान , अब्दुल्लाह ,कामरान , सफीकुररहमान , इमरान खान , मोहम्मद जैद , मोहम्म्द् रइश खान , अमीर खान ,सहजाद खान , फरीद खान , चिल्लर अंसारी ,समीर खान ,रशीद खान , सुफियान खान , जुरेज ,मोहमम्द् जैद खान , अब्दुल्लाह , मोहम्मद अरसालन खान आदि लोग मौजूद रहे
——-
इन बॉक्स
महराजगंज की मेहमान टीम ने प्रथम और द्वितीय पर तो क्षेत्रीय टीम् भितपरा को तीसरे स्थान पर हि संतोष करना पड़ा – जाकिर खान
————–
सिद्धार्थ् नगर । देवपूरमस्जिदिया मे आयोजित दो कबड्डी स्टार कबड्डी प्रितयोगिता के दूसरे दिन रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच मे 29 टीमों ने प्रतिभाग किया । कड़ी संघर्ष और बड़ी जद्दो जहद के बाद रविवार शाम लगभग 9 बजे रात्रि को मैच का समापन हुआ ।
महाराजगंज की मेहमान टीम लक्ष्मीपुर प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान बेनीपुर तथा क्षेत्रीय टीम भिटपरा को तीसरा स्थान पर ही संतोष करना पड़ा । आयोजक शोएब खान ,इमतियाज खान , फैयाज खान ,एजाज खान ,फिरोज खान , रहमान खान व स्रक्ष वरिष्ठ पत्रकार जाकिर खान के हाथों से संयुक्त रूप प्रथम विजेता को से 5000 + शील्ड , द्वितीय विजेता टीम 3000 + शील्ड और तृतीय विजेता टीम को1500+ शील्ड रूपी पुरुस्कार दिया गया ।
जाने से पहले सभी खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर अभिवादन किया गया । सभी ने अभिवादन स्वीकार करते एवं धन्यवाद कहकर अपने अपने घरों को रवाना हुए ।
error: Content is protected !!