नेपाल बॉर्डर सीमा से सटे गांवों में ऑपरेशन त्रिनेत्र सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

ओजैर खान बढ़नी 

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपुर उर्फ गुलरी में ऑपरेशन त्रिनेत्र सुरक्षा कवच संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य बॉर्डर क्षेत्र के गांव जो नेपाल सीमा से सटे हुए हैं उन गांवों के मुख्य चौराहों, आने जाने वाले मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे ऑपरेशन त्रिनेत्र से भी निगरानी हो ताकि खुली सीमा का लाभ उठाकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सीसीटीवी के माध्यम से आसानी से की जा सके ।

जिससे बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों एवं पुलिस को त्रिनेत्र सीसीटीवी के माध्यम से आसानी से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने में मदद मिल सके। इसी उद्देश्य से जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद जी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत भावपुर उर्फ गुलरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ऑपरेशन कवच ऑपरेशन दृष्टि से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

ऑपरेशन त्रिनेत्र सुरक्षा कवच संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जनपद के तेजतर्रार यशस्वी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शोहरतगढ़ क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह जी , थानाध्यक्ष ढेबरुआ छत्रपाल सिंह, एसआई अजित पाल यादव एसएसबी 50वीं वाहिनी के उप निरीक्षक सहित एसएसबी एवं पुलिस के जवान भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद जी ने सीमा क्षेत्र से सटे हुए ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों प्रधानों से यह आह्वान किया कि आप सभी लोग बॉर्डर की सुरक्षा में हमारा सहयोग करें ताकि बॉर्डर से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य भारत विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके।

ऑपरेशन त्रिनेत्र सुरक्षा कवच संगोष्ठी को कई लोगों ने बारी बारी से वहां पर उपस्थित बॉर्डर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को बॉर्डर की सुरक्षा संबंधित कई बिंदुओं पर जागरूक किया और लोगों से सहयोग की भी अपील की।

ऑपरेशन त्रिनेत्र संगोष्ठी में नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत बढ़नी के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरी जी, अमित कुमार मौर्य,ग्राम पंचायत भावपुर गुलरी के प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव, सेमरहवा प्रधान निधि इरशाद अहमद, नेपाल सीमा के सरहद पर बसे बगही, महादेव , रेड़वरिया प्रधान अब्दुल मुस्तफा, प्रधान किस्मत अली, पूर्व प्रधान ग्यासुद्दीन, पूर्व प्रधान जयकरन प्रसाद, अहमदुल्लाह खा, अब्दुल सऊद,चंद्रिका प्रसाद सहित सैकड़ों की तादाद में बॉर्डर क्षेत्र के कई गावों के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
22:12