Skip to content
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी।सम्मानित पेंशन विहीन साथियों पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन अटेवा/NMOPS के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल जी के निर्देशन में मंगलवार को तिलक इण्टर कालेज बांसी में आयोजित की गई जिसमें आदरणीय विजय कुमार बन्धु जी के अभूतपूर्व कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में NPS निजीकरण भारत छोड़ो पेंशन रथयात्रा जो कि बिहार के चंपारण से प्रारंभ होकर लगभग 18000 किमी की यात्रा करके महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई।
रथ यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी आदरणीय वीरेन्द्र कुमार जी को टीम अटेवा सिद्धार्थनगर की ओर से सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी जी ने आज की जिला कार्यकरिणी की बैठक में चर्चा के लिए निम्न विंदुओं को पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया हम लोग १अगस्त से ९ अगस्त 2023 तक देश के सभी सांसदों के घर घण्टी बजाओ कार्यक्रम करेंगे।
हम अपने मुद्दे के लिए सजग बने। हम अपने मुद्दे के समर्थन में सोशल मीडिया पर रोज लिखें।
जो भी साथी हमारे मुद्दे पर लिखते हैं पोस्ट करते हैं उनका समर्थन करें, उनके पोस्ट को लाइक एवं शेयर कर ज्यादा से ज्यादा साथियों तक पहुंचाने का प्रयास करें।अपने साथियों को पुरानी पेंशन के लिए चल रहे सदस्यता अभियान के लिए प्रेरित करें।
हम सब अटेवा/NMOPS के साथ मिलकर पुरानी पेंशन व्यवस्था के इस महानआन्दोलन में अपनी भूमिका को और भी मजबूत करें ।हर पेंशन विहीन साथी अपने आप को पेंशन योद्धा समझ कर इस महान आन्दोलन में तन मन धन से अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करे।
मंडल अध्यक्ष बलवंत चौधर उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी का आह्वान किया।प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी वीरेन्द्र सक्सेना ने सबको सोशल मीडिया पर अपने मुद्दे को उठाने को लेकर सभी साथियों को जागरूक किया।जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण चौधरी जी ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी साथियों का आह्वान किया।जिला महामंत्री संजय कर पाठक ने लोगों को सक्रियता बनाए रखने के लिए लगातार शिक्षक कर्मचारियों से सम्पर्क करने के लिए कहा।बैठक में डॉ कृष्ण कुमार जिला संरक्षक , मंडलीय सलाहकार वकील अहमद खान जी, , जिला प्रवक्ता आनन्द कुमार शुक्ल,जिला मंत्री विनोद चौधरी,जिला संगठन मंत्री गिरीश चंद्र जी, विष्णु त्रिपाठी,मनीष कुमार दुबे, शेष नाथ गुप्ता, रघुवंश मणि पटेल, अंजना शर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, अर्चना कुलश्रेष्ठ,नेहा पांडेय,अजय यादव, हिमांशु यादव, संजय जायसवाल, उत्कर्ष श्रीवास्तव,अमृतलाल,राजेश कुमार, मारूत पाण्डेय ,रामाज्ञा विश्वकर्मा,प्रदीप शर्मा,प्रमोद कुमार, व कमलेश कुमार आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!