कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में हुआ पौधरोपण

Kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुद्धवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया‌ गया। इसी क्रम में ककरहवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगद़वा में स्थित एचएच पाब्लिक स्कूल में एसएसबी के उपनिरीक्षक माधव गुप्ता द्वारा विद्यालय के प्रबंधक जफरूल्लाह के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक माधव गुप्ता ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने कहा कि धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। बरगद़वा ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने पौधारोपण कर बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किये। प्रबंधक जफरूल्लाह ने कहा शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। अतः पेड़ पौधे को लगा कर छोड़ नहीं देना चाहिए, उन्हें देखभाल व सुरक्षित रखना चाहिए। इस अवसर पर एसएसबी के दिलीप कुमार यादव, प्रदीप बरुवा, राकेश यादव, अवधेश यादव विद्यालय परिवार से राम विशून, विपुल वर्मा, साजिद, इस्मतुल्लाह, दीपक कुमार, अमन, रमेश राहुल पांडेय आदि ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post