भारतीय किसान यूनियन और बीडीओ में तकरार एक लाख इकसठ हजार के फर्जी भुगतान का मामला

navrangee prasad yadav 
बांसी,सिद्धार्थनगर ।

किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर में दे रहे थे धरना।
ज्ञापन देने के समय किसान यूनियन के नेता और बीडी के बीच हुआ मतभेद। बीडीओ का आरोप ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को भारतीय किसान यूनियन के नेता अपशब्द का कर रहे थे प्रयोग।

बीडीयो के साथ कर्मचारियों को आते देख भड़के किसान यूनियन के नेता लगाया आरोप कि झगड़ा करने की नियत से आ रहे थे कर्मचारी। बांसी विकासखंड के परिसर का पूरा मामला है।

बांसी विकास के अंतर्गत चेतिया न्याय पंचायत स्थित ग्राम सभा बड़हरघाट का एक मामला था। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी प्रधान के मिली भगत मनरेगा के अंतर्गत बिना कार्य कराएं एक लाख 61 हजार रूपए का फर्जी भुगतान कराने का मामला किसान यूनियन के अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी द्वारा उठाया गया।