Skip to contentAmanatullah Khan
सिद्धार्थनगर मे आय दिन लेखपालो द्वारा पैसे लेने के मामले देखने को मिलते है जहाँ पर लेखपालों द्वारा जमीन पैमाइस, वरासत करने सहित मामलो मे पैसे लेने का वीडियो वायरल होता रहता है ताज़ा मामला
विकास खंड उसका बाजार के ग्राम पंचायत बगही में तैनात लेखपाल का रुपया लेते हुए वीडियो वायरल हो गया वायरल वीडियो मे लेखपाल द्वारा अमल दरामत वरासत के नाम पर लोगों से पैसा लेते हुए कैमरे मे. कैद हो गए और वीडियो वायरल हो गया वही इस संबंध मे उपजिलाधिकारी ललित मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए कार्यालय मे अटैच कर दिया है और जाँच टीम बना कर आख्या के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है।
लेखपाल की बात करें तो जोगिंदर सिंह फौजी बताया जा रहा है जो गांव मे आधा दर्जन लोगो से पैसे लिया है जो ग्रामीणों ने बताया है और हर काम पर पहले पैसे फिर काम करता है अब देखना है क्या इस प्रकार के लेखपालों पर लगाम लग पायेगी या गरीब मजदूरों की जेब काटते रहेंगे।
सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
बाईट ट-पीड़ित
बाईट- डॉ ललित मिश्रा–उपजिलाधिकारी सदर
error: Content is protected !!