अवैध नर्सिंग होम और अस्पताल खुद से अपनी दुकान बंद कर लें तो बेहतर होगा – डिप्टी सी एम ओ

जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन की नाक के नीचे ही स्वास्थ्य माफिया सक्रिय रूप से फर्जी अस्पतालों को चला रहे हैं वर्षों बाद हुई इस कार्यवाही से अब उन्हें लग रहा है कि लोगों की जान से खिलवाड़ करना आसान नहीं है | अभियान को अभी और चलने कि जरूरत है जब तक इन माफियाओं की कमर नहीं तोड़ी जाएगी तब आम आदमी को लूटने से नहीं बचाया जा सकता है |

zakir khan

सिद्धार्थ नगर जनपद में फैले फर्जी अस्पतालों को लेकर प्रशासन ने अभियान चलाकर सबको बंद करना चाहती है अभियान के क्रम में बुद्धवार को जिला मुख्यालय स्थित हुसैनगंज चौराहे पर स्थित दो दर्जन से अधिक अस्पतालों स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं इसी चौराहे पर स्थित मरिया हॉस्पिटल व राज डायग्नोस्टिक सेंटर सहित कई अस्पतालों पर छापेमारी की गयी |

एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र व डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएम त्रिपाठी, ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने पुलिस बल के साथ मरिया हॉस्पिटल में छापा मारा बिना लाइसेंस के संचालित मारिया हॉस्पिटल में अवैध रूप से ऑपरेशन किए गए थे। अवैध रूप पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर व अल्ट्रासाउंड जांच करने का काम हो रहा था । इस अस्पताल में कदम कदम पर अनियमितता मिली, जिसमें कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है|

प्रशासन की टीम ने अस्पताल में छापेमारी की तो अवैध रूप से संचालित अस्पतालों एवं जांच सेंटरों के शटर गिरने लगे। मरिया हॉस्पिटल के बाद जांच टीम कृष्णा संजीवनी हॉस्पिटल पहुंची, तो उसका गेट बंद था। उसके बाद राज डाइग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। वहां मरीजों का रजिस्टर नहीं मिला, जबकि अन्य अनियमितताएं मिली। सेंटर संचालक को नोटिस दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post