

सिद्धार्थ नगर जनपद में फैले फर्जी अस्पतालों को लेकर प्रशासन ने अभियान चलाकर सबको बंद करना चाहती है अभियान के क्रम में बुद्धवार को जिला मुख्यालय स्थित हुसैनगंज चौराहे पर स्थित दो दर्जन से अधिक अस्पतालों स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं इसी चौराहे पर स्थित मरिया हॉस्पिटल व राज डायग्नोस्टिक सेंटर सहित कई अस्पतालों पर छापेमारी की गयी |
एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र व डिप्टी सीएमओ डॉ. एमएम त्रिपाठी, ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने पुलिस बल के साथ मरिया हॉस्पिटल में छापा मारा बिना लाइसेंस के संचालित मारिया हॉस्पिटल में अवैध रूप से ऑपरेशन किए गए थे। अवैध रूप पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर व अल्ट्रासाउंड जांच करने का काम हो रहा था । इस अस्पताल में कदम कदम पर अनियमितता मिली, जिसमें कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है|
- इमानदार एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी के ट्रान्सफर सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आजाद अधिकार सेना द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन
- एसएचजी की महिलाओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर लगाया कलश का स्टाल