Skip to content
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कलश बनाकर बुधवार को ब्लॉक परिसर में स्टाल लगाकर कलश का विक्री की । इस स्टाल का उद्घाटन बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्रा ने किया । ग्राम पंचायत फुलवरिया की महिला ने मिट्टी का कलश बनाकर स्टाल लगाकर विक्री की आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश तैयार कर विक्री की जिसे क्षेत्रीय प्रधानों सहित दर्जनों लोगो ने कलश की खरीदारी किया। गौरतलब है कलश को तैयार करने वाली समूह की महिलाएँ गुजराती , संगीता , रेखा, विन्द्रावती आदि महिलाओं ने मिलकर कलश तैयार किया है । बीडीओ श्याम मनोहर मुरली मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशंसा करते हुए कहा कि स्ववलंबन की दिशा में महिलाओं का कार्य बेहद सरहनीय है।इससे ग्रामीण महिलाओं के खली वक्त का भरपूर सदुपयोग और रोजगार की पूर्ति होरही है।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार, राहुल यादव , अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, शैलेंद्र गुप्त , ग्राम प्रधान अमित कुमार , सोनू यादव , ब्लॉक मिशन प्रबंधक आजीविका संतोष कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, कपिल विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!