ढेबरुआ पुलिस पर फर्जी मुकदमे में फसाने को लेकर लोगों ने एनएच 730 किया जाम

पीड़ित पक्ष ने रोड जाम को निष्पक्ष ढेबरुआ पुलिस पर दबाव बनाने का लगाया आरोप

Team Kapilvastupost 

बढ़नी सिद्धार्थ नगर । ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत औदही कलां में बीते पांच अगस्त को एक महिला को ईंट-पत्थर व डंडे से पीटने के मामले में दूसरे पक्ष ने ढ़ेबरुआ पुलिस पर फर्जी तरह से मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए तुलसियापुर चौराहे पर एनएच 730 को एक घंटे तक जाम कर लोगों ने पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी की जबकि पीड़ित पक्ष ने रोड जाम को बेवजह बताते हुए निष्पक्ष ढेबरुआ पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
गुरुवार को एनएच 730 तुलसियापुर चौराहे पर एक मामले को लेकर लोगों ने रोड जाम कर दिया , कहा जाता है कि इस जाम के दौरान बीमार व्यक्ति को ले जा रहे वाहन को फंसना पड़ा और मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर निकाले गए तिरंगा यात्रा में शामिल छात्राओं को यात्रा अधूरा छोड़कर वापस लौटना पड़ा। वहीं पीड़ित पक्ष ने इस रोड जाम को बेवजह ढेबरुआ पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
क्षेत्र में की जा रही जन चर्चाओं की यदि माने तो गत पांच अगस्त को हुई औदही कलां गांव में मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस द्वारा लिखे गए मुकदमें को लेकर निष्पक्ष ढेबरुआ पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रोड जाम किया गया है। इस संबंध में शोहरतगढ़ सीओ गर्वित सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है , किसी निर्दोष के खिलाफ मुकदमा नहीं होगा किंतु घटना में संलिप्त लोगों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post