Skip to content
Nizam Ansari
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बच्चों को साइकिल और घड़ी देकर किया सम्मानित ।
स्वतंत्रता दिवस पूरे देश मे बड़े ही जश्न बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिले में भी आज इस त्योहार विभिन्न विभागों और संस्थाओं में मनाया पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत मनाया गया जिले के कई विभाग और स्कूल में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के नौगढ़ विकास खंड के ग्राम सभा महादेवा के प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम बहुत ही अलग अंदाज में मनाया गया।
जहाँ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही ग्राम सभा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद ने अपने ग्राम सभा के हाईस्कूल में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र एवं इंटर में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया साईकिल और घड़ी देकर उनका उत्साह वर्धन किया ।
पुरस्कार में एक साईकल और एक दीवाल घड़ी देकर बच्चों का हौसलाफजाई किया वही सरकारी स्कूल के दो बच्चों को बैग देकर उनका मान बढ़ाया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सुहेल अहमद ने कहा कि मैंने पहले ही सोचा था कि जो भी हाईस्कूल इंटर में ग्राम सभा का नाम रोशन करेगा उसको पुरस्कृत किया जाएगा उसी लक्ष्य के तहत हाईस्कूल में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र आनंद चौधरी को साईकल और इंटर में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा मुस्कान को दीवाल घड़ी देकर उनका सम्मान किया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ये सम्मान पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए पवन मिश्रा जिला अध्यक्ष प्रधान संघ, अमित कुमार थाना प्रभारी चिलहियाँ भी शामिल हुए सुहेल अहमद ने सभी लोगों का फूल माले से स्वागत किया । सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट बाईट- सुहेल अहम प्रधान प्रतिनिधि महदेवा सिद्धार्थनगर बाईट- मुस्कान मिश्रा इंटर की छात्रा
error: Content is protected !!