📅 Published on: August 16, 2023
परिजनों के नामजद तहरीर पर पुलिस हरकत मे ,जल्द अपराधी होंगे जेल के सलाखों मे – सीओ सदर
– खबर लिखे जाने तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर , घटना कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम बरवा का है
———————————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । शाम को गुमशुदगी और अपहरण दर्ज । सुबह सड़क के किनारे युवक की खुन से लथपथ लाश मिलने से लोटन क्षेत्र मे सन सनी । हत्या की आशंका । घटना कोतवाली लोटन बाजार की है ।अपराधी नित्य एक नया नया तरीके अपना रहे ।

लोटन कोतवाली अंतर्गत बुधवार की सुबह सेमरहना चौराहे के निकट यादव टोला के पश्चिचम सड़क के किनारे बांस के निकट खून से लथपथ संदिघध हालत मे एक युवक की लाश मिली है ।

लाश मिलने से क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाए हो रही है । तो उधर घर मे कोहराम मचा हुआ है। परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त मृतक युवक की पहचान कोतवाली लोटन बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवा निवासी 20 वर्षीय रोहित साहनी पुत्र दारा सहानी के रूप मे हुई है ।

सूचना पाकर घटना स्थल पर नवागत पुलिस कप्तान अभिषेक कुमार अग्रवाल , एएसपी सिद्धार्थ सिंह , क्षेत्राधिकारी सदर आखिलेश वर्मा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार लारी मय दल बल के साथ व भारी संख्या मे पुलिस के जवान पहुंच गये । लाश को कब्जे मे लेकर अंतिम परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।
मृतक के भाई शिवपूजन पुत्र दारा साहनी ने आप बीती बताते हुए कहा कि मामूली विवाद मे भाई की जान ले चली गई । उन्होंने बताया कि मेरा भाई दिन मंगलवार दिनांक 15/08/2023 की दोपहर को घर से सेमरहना चौराहे पर बाजार हेतु गया हुआ था । देर रात तक घर वापस न आने पर लोगों ने , मै स्वयं और मेरे घर वाले काफी खोज बिन किये । लेकिन मिले नही । तब अंत मे थक हार कर मुकमी कोतवाली लोटन मे उक्त मृतक भाई के गुम होने की लिखित सूचना दिया ।
तहरीर के आधार पर मुकामी पुलिस लोटन द्वारा गुम होने और गुम करने वाले बरवा गावं के दो व्यक्तियो परवेज पुत्र अब्दुल वहीद एवं चीनकव् पुत्र छोटकान के खिलाफ कोतवाली लोटन मे एफआई आर संख्या – 0113, धारा 365 के तहत पंजीकृत किया गया शिवपुजन के अनुसार लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की भाई की किसी नुकिले धार दार हतियार से निर्मम हत्या की गई है । यही नही मेरे भाई को मारा कही और गया है । लाश सेमरहना चौराहे के निकट सड़क के किनारे फेक दिया गया है ।
इस सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी सदर अखिलेश वर्मा ने बताया कि नामजद एफ आई आर् मिली है । उसी के सन्दर्भ मे कार्यवाई कि जा रही है । जल्द ही अपराधी जेल के सलाखों मे होंगे । पुलिस कि पकड़ मे होंगे । और पुरा सच सामने आ जायेगा । किसी है सूरत मे आराधी बकशे नही जाएंगे ।