इकरा पब्लिक स्कूल स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा व मदरसा स्लामिया खैरूल वलूम जुनैरा पब्लिक स्कूल मधवापुर कला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।:इकरा पब्लिक स्कूल स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा व मदरसा स्लामिया खैरूल वलूम जुनैरा पब्लिक स्कूल मधवापुर कला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रत दिवस |
मुख्य अतिथि मो सफात समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद इमरान चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही| दोनों अतिथियों के विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन सहायक अध्यापक इन्द्र कुमार भारती सहायक अध्यापक सद्दाम हुसैन, सहायक अध्यापिका लक्ष्मी राजभर समस्त विद्यालय स्टाफ ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया|
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई प्रबंधक अब्दुर्रहमान ने कहा सभी देशवासी इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है ।
व्यवस्थापक सद्दाम खान ने कहा कि छोटे बच्चे ही देश के भविष्य राष्ट्र धरोहर है अपने बच्चों के भविष्य को बनाना है तो बच्चों को तालीम से जोड़े बच्चे खूब मेहनत से पढ़ेंगे तो कोई साइंटिस्ट कोई आई पी एस डाक्टर देश के उच्च पदों पर बैठेंगे जिससे हमारा देश मजबूत बनेगा ।
इस आजादी में हमारे स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं तब ये देश 15 अगस्त 1947को आजाद हो गया। हमारे महान पुरुष सरदार भगत सिंह, अशफाक उल्लाह खां, महात्मा गांधी मौलाना आजाद हमारे सिद्धार्थनगर जिले के भी स्वतंत्रता सेनानी शीतल प्रसाद त्रिपाठी,प्रभूदयाल ,काजी जलील अब्बास काजी अदील अब्बासी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी,न जाने कितने आजादी के मतवालों ने हमे आजाद भारत दिया |
Video Player
00:00
00:00