डॉ अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ सहित क्षेत्र के कई स्कूलों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को किया नमन ,गाँव में फहराया गया तिरंगा
kapilvastupost
आज़ादी का नाम लेते ही लोगों के दिमाग आज़ादी के विभिन्न राग रंग और तराने आ ही जाते हैं देश कि आज़ादी को पाने के लिए लाखों शहादत और करोड़ों लोगों का संघर्ष के बल पर मिलने वाली आज़ादी खुली हवा में सांस लेने जैसा है | आज़ादी के इस हसीं मौके पर इकरा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शानदार प्रोग्राम ने बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया |
देश की आज़ादी में मारे गए लोगों वीर सपूतों क्रांतिकारियों साहस और वीरता का प्रतीक तिरंगे को शोहरतगढ़ के मशहूर डॉ अंसारी हॉस्पिटल पर सर्जन डॉक्टर मो सरफ़राज़ अंसारी ने झंडा रोहण किया राष्ट्रगान के बाद क्रमचारियों और तीमारदारों संभ्रांत लोगों में मिठाइयाँ बांटी गयी | इस दौरान सर्जन डॉक्टर ने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक जिस जगह है जहाँ भी है जिस हाल में हैं उसी लेवल पर देश कि सेवा अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुवे कर सकता है |
आज़ादी के महापर्व के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय औदाही कला प्रथम में झंडारोहण और प्रभात फेरी का अयोजन किया गया । 15 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे विद्यालय से बच्चो और शिक्षको के द्वारा सम्पूर्ण ग्राम में तिरंगा यात्रा की रैली निकाली गई जिसमे ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया और आज़ादी के नायकों के नामों से गगन चुम्बी नारे लगाए ।
बढ़नी क़स्बा स्थित सेंट जूड इंग्लिश मीडियम स्कूल में रंगा रंग कार्यक्रम हुवे प्रतिभागियों नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील अग्रहरी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौशला बढाया शानदार कार्यक्रम के लिए सुनीलअग्रहरी ने कॉलेज प्रबंधन की तारीफ की।
प्रधान संघ जिलाध्यक्ष जफ़र आलम ने अपने ग्राम सभा रमवापुर खास में प्राथमिक विद्द्यालय पर झंडारोहण किया और स्कूल के बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर क्षेत्र में भारत की एकता और अखंडता का सन्देश दिया |
ग्राम सचिवालय रमवापुर खास एवं कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें तिरंगा यात्रा में सम्मानित ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में पवन गिरी, अयूब, फारुख कुलदीप गिरी, कृष्ण मोहन गिरि, दिनेश राजू, सत्तार, सूरजभान, तौलन, ओमप्रकाश, मिथलेश, भोला बाबा, नौशाद, विजय बहादुर, मुनिराम सहित विद्यालय परिवार एवं सफाई कर्मचारी भाईयों का सहयोग सराहनीय रहा। ग्राम पंचायत रमवापुर सभी उपस्थित सम्मानित साथियों का आभारी रहेगा।
वहीं बढ़नी क़स्बा स्थित गाँधी आदर्श विद्यालय अन्तर कॉलेज में झंडा रोहन का कार्यक्रम हुवा | शोहरतगढ़ से सटे पकड़ी चौराहे पर स्थित चौधरी सुभास चन्द ग्रामोदय इन्टर कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन और टीचिंग स्टाफ केसाथ झंडा रोहण किया|
आम आदमी का स्कूल कहे जाने वाले हरतगढ़ क़स्बा स्थित पी पी एस पब्लिक स्कूल में पंद्रह अगस्त के मौके पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों ने देश भक्ति का सन्देश दिया और पूरे कसबे में प्रभात फेरी में देश कि आज़ादी के तराने गाती हुवे मार्च किया |