गरीबों के लिए मददगार साबित हो रही है*गरीब कल्याण संस्थासंदीप मिश्रा व बबलू पांडे इंसानियत के बने नायक

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर,गरीबों के लिए मददगार साबित हो रही है। गरीब कल्याण संस्थासंदीप मिश्रा व बबलू पांडे इंसानियत के बने नायक जनसेवक रामगोपाल यादव व गरीब कल्याण संस्था का एक बार फिर प्रयास रहा सफल जिसके मुंह से सुनो उसके ही मुंह से हो रही है गरीब कल्याण संस्था की भूरि भूरी प्रशंसा आए दिन गरीबों के लिए कल्याण संस्था खड़ी मिलती है ग्राम इंद्रीग्रान्ट में एक महिला को सख्त दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता था जो की जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी रिंकू मिश्रा जी व लालजी यादव जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसेवक रामगोपाल यादव जी को सूचना दिया गया रामगोपाल यादव जी ने देशभक्तों व राष्ट्र प्रेमियों को मदद के लिए अपील किया और दो राष्ट्र प्रेमी संदीप मिश्रा , व बबलू पांडे जी अध्यक्ष जी के अपील पर तत्कालीन जिले पर पहुंचकर महिला शलीना पत्नी आफत अली को ब्लड देकर जीवन दान देने का काम किया इंसानियत का अलख जगा दिया दोनों राष्ट्र प्रेमियों ने वही पर गरीब कल्याण संस्था की ओर से दोनों देशभक्तों को आभार व धन्यवाद प्रकट किया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post