नगर पंचायत शोहरतगढ़ – मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत मनाया गया आजादी का पर्व, शोहरतगढ़ नगर पंचायत में कार्यक्रमो की रही धूम

nizam ansari 

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर श्रीमती उमा अग्रवाल जी की अध्यक्षता में एवं प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बोर्ड सभासदों और कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड संख्या-13, मुहल्ला- वेणी माधव नगर में स्थित प्राचीन पोखरे पर मुख्य अतिथि  विधायक  विनय वर्मा  के उपस्थिति में शिलाफ़लकम की स्थापना की गयी |

उपस्थित जनसमुदाय को पञ्च -प्रण की शपथ दिलाई गयी एवं  वसुधा वंदन अन्तर्गत 75 वृक्षों का रोपण लिया गया | वीरों का वन्दन अन्तर्गत शहीद बुधई राम जी के परिजन अवतारी देवी एवं शहीद शीतल प्रसाद के परिजन सावित्री त्रिपाठी को अंग वस्त्र, माला और बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

बुधई स्मारक पर जनता की भरी भीड़ के बीच नगर प्रमुख ने  ध्वजारोहण किया साथ ही कस्बा स्थित भारत माता चौक पर माल्यार्पण व शहीद बुधई स्मारक स्थल पर बैंड के साथ ध्वजारोहण,राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात नगर पंचायत शोहरतगढ़ पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान किया गया।

 

इस दौरान सभासद वकील खान, बाबूजी अन्सारी, शिवशंकर अग्रहरी, दिनेश कुमार, सतीश चंद वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, सोनू महतो, राजू बाबा, लखन गुप्ता, दानिश खान, लिपिक राजेश त्रिपाठी, कमलेश कुमार गुप्ता, बीडी गुप्ता,महेश कसौधन, हैदर अली, सूरज निगम, अंकित, मुकेश,मनोज आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post