भारत एक परिवार है परिवार में किसी का कम किसी का ज्यादा योगदान होता है परिवार में सब एक समान – विधायक विनय वर्मा

शोहरतगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने देश की आज़ादी के दिन विधान सभा अंतर्गत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम कर जनता के बीच उपस्थिति दर्ज की |

nizam ansari

क़स्बा स्थित शिवपति इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया | इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुवे कहा  15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया। हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है।

सभी सम्मानित लोगो को सादर प्रणाम ! आज, हम अपने देश के एक बहुत ही खास दिन – स्वतंत्रता दिवस – का जश्न मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। यह एक ऐसा दिन है जब हर भारतीय गर्व और खुशी महसूस करता है। इस दिन, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

वर्तमान भारत की तस्वीर सुंदरतम है।  हम एक भारत की तरफ अग्रसर हैं। हमने कोरोना जैसी महामारी को झेला है। हमने महामारियों पर विजय पाई है।  हम एक संगठित और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना लिए भारत के पुनर्निर्माण की तरफ अग्रसर हैं। सुखद भारत की सुंदर तस्वीर को दिल में बसाकर जय हिन्द जय भारत की ऊर्जा से हम सभी अभिसिंचित हैं।

आजादी की 77 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए हम सभी उल्लसित हैं। एक नए भारत के निर्माण के सपने के साकार होने की दिशा में हम भारतवासी अग्रसर हैं। हमने विगत 77 वर्षों में तमाम कठिनाइयों को झेला है। हमने अंग्रेजों की गुलामी झेली थी। हमारे पूर्वजों के संघर्ष ने रंग लाया और हमने आजादी पाई।

इस देश के प्रधान मंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने जय जवान जय किसान के साथ जय विज्ञान के नारे को देकर परमाणु संपन्न भारत के सपने को साकार किया। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की । वर्तमान भारत डिजिटल भारत है। इस डिजिटल भारत के निर्माण के सपने को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने साकार किया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post