अपहरण कर हुई नृशंस हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर हुआ खुलासा , दो हत्यारे गये जेल , वांक्षित की सर गर्मी से तलाश 

–  जन प्रीतिनिधियों और आला अफसरों के आश्वसन पर शव का गुरुवार को हुआ दाह सस्कार – घटना मे लापरवाह उप निरीक्षक जितेन्द्र शाही को कप्तान ने किया लाइन हाजिर 

–  शव के दाह सस्कार से पहले सात्वना के लिए मृतक़ के घर पर पहुंची सासद पाल की धर्मपत्नी व अन्य जन प्रीतिनिधियों का लगा ताता

जाकिर खान 

सिद्धार्थनगर ।  थाना कोतवाली लोटन एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दो हत्यारोपी । हत्यारोपी के निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

विदित हो कि दिनांक 15-08-2023 की     में थाना लोटन पर शिवपूजन पुत्र दारा सिंह की लिखित तहरीर पर उसके भाई रोहित पुत्र दारा सिंह निवासी बरवां थाना लोटन के घर वापस नहीं आने पर संदेह व्यक्त करते हुये परवेज पुत्र अब्दुल वहीद आदि दो नफर के विरुद्ध मु0अ0सं0 113/2023 धारा 365 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था ।

सांसद पाल कि पत्नी स्नेहलता पाल से अपनी आप बीती बताते परिजन

मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपह्रत रोहित की तलाश की जा रही थी कि दिनांक 16-08-2023 को प्रातः रोहित का शव  ग्राम सेमरहना में पाया गया । जिसकी हत्या किया जाना पाया गया ।

तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 364, 302 भादवि0 में तरमीम कर रोहित के शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना लोटन, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था  ।

घटना कि सूचना पर मृतक के घर जाती स्नेहलता पाल व साधना चौधरी

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन में,  क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17-08-2023 को लोटन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरमौली से अभियुक्त परवेज को गिरफ्तार किया गया ।

जिसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया व अभियुक्ता संजू उर्फ पिंकी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

विदित हो कि जन प्रीतिनिधियों और आला अफसरों के आश्वसन पर शव का गुरुवार को हुआ दाह सस्कार । घटना मे लापरवाह उप निरीक्षक जितेन्द्र शाही को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर । शव के दाह सस्कार से पहले सात्वना के लिए मृतक़ के घर पर पहुंची सासद पाल की धर्मपत्नी ।  साथ मे  अन्य जन प्रीतिनिधियों का लगा ताता ।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त परवेज से पूछताछ किया गया तो बताया कि मृतक रोहित द्वारा 03 माह पूर्व चोरी के मुकदमें मुझे जेल भेजवा दिया गया था । जिसका बदला लेने के लिये मैनें अपनी प्रेमिका पिंकी के साथ मिलकर एक योजना बनाई ।

योजना के तहत पिंकी द्वारा मृतक रोहित को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दिनांक 15-08-2023 को सायं ग्राम सेमरहना नहर पुलिया के पास मिलने के लिये  बुलायी ।  जहां पुलिया की आड़ में मैं और मेरा साथी सुनील पहले से डंडा लेकर छिपे हुये थे ।

जब रोहित पिंकी से मिलने आया तब मौका देखकर हम दोनों ने रोहित के सिर पर पीछे से डंडे से वार कर दिया । जिससे वह वही गिर पड़ा और उसे डण्डे से मारते रहे  कि उसकी मृत्यु नही हो गयी । जिसके पश्चात हम लोग पास के खेत में डंडा फेककर भाग गये । घटना कारित करने के बाद सुनील नेपाल भाग गया और आज मैं भी नेपाल भाग रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।

हत्या मे प्रयुक्त  व बरामदगी का विवरण

————————–

01- आलाकत्ल 01 अदद डंडा यूकेलिप्टस का ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

——————-

 1 -परवेज रजा पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम बरवां थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर , 2 – संजू यादव उर्फ पिंकी पुत्री इरामन यादव निवासी ग्राम सेमरहना यादव पुरवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

———-

वांछित अभियुक्त का विवरण-

——

01-सुनील चौरसिया पुत्र अर्जुन चौरसिया निवासी ग्राम सैनुवा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

———

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

उ0नि0 चंदन थानाध्यक्ष थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम , उ0नि0 शेषनाथ यादव,  प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ,  उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ,  मु0आ0 अवनीश सिंह, रमेश यादव, पवन तिवारी, राजीव शुक्ला, मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम ,  आ0 वीरेन्द्र तिवारी व छविराज एस0ओ0जी0 टीम , मु0आ0 देवेश यादव, मु0आ0 विवेक मिश्रा, आ0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post