पंच प्रण पर निर्भर है देश का भविष्य – विधायक विनय वर्मा

प्रेम चन्द गौड़ 

बढ़नी सिध्दार्थ नगर । बढ़नी के स्वामी विवेकानंद पब्लिक जूनियर हाईस्कूल अहिरौला में युवा संवाद कार्यक्रम प्रायोजित हुआ। इंदुमती ज्ञानदायिनी शिक्षण संस्थान व नेहरू युवा केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से युवा संवाद-2047 विषय पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ युवा संवाद शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका मनोबल बढ़ाया। पंच प्रण का संकल्प सामूहिक रूप से लिया गया।

मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि भारत के पांच प्रण पर देश का भविष्य निर्भर है। प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के आधार पर पांच प्रण निर्धारित किए गए हैं। यदि देश का हर व्यक्ति इन पांच प्रण का अनुसरण करें तो 2047 तक भारत विकसित देशों में सर्वोपरि होगा।

नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने कहा कि युवा निरंतर आगे बढ़े ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं। देश को विकसित श्रेणी में लाने की जिम्मेदारी युवा कंधों पर ही है।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल आधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा और गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करना होगा कि नशा कितना खतरनाक है। युवाओं को आगे-आगे राष्ट्र हित के लिए अपना योगदान देना होगा इसके लिए अपने अपनी प्रतिभा को समाज में दिखाते हुए राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।

निति आयोग से पिरामल फाउन्डेशन के कृष्ण कांत घोगरे ने कहा कि देश के लिए कुछ करने का जज्बा हो तो भूख-प्यास नहीं लगती केवल लक्ष्य दिखाई देता है।

कृषि विभाग के राम सेवक यादव ने कहा कि युवक के प्रयास करने से ही सब कुछ संभव है। यूनिसेफ के डीएमसी ने कहा बच्चों को पंच प्रण आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया जाना जरुरी है।

प्लान इंडिया के प्रसून शुक्ला ने कहा कि कहा कि आगामी सालों में देश अमेरिका जापान से आगे निकल जाएगा। प्रधानाचार्य सुनील केसी ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन नेहरु युवा केंद्र ब्लॉक समन्वयक रूपेश मिश्रा ने किया। मौके पर जेपी शर्मा, विजय शंकर यादव, महफूज आलम, बरसाती पासवान,ओमकार शुक्ला,विजय सिंह चौधरी, रामदास मौर्या, अमित शर्मा हो भी गए मधुकर पांडे,कुलदीप चौधरी दूधनाथ चौधरी आकाश गिरी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ब्लॉक कमांडर राजेंद्र प्रसाद,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post