Skip to content
भारत ऋषि मुनि और सूफियों का देश है जहां मानवता का एक व्यापक संसार बस्ता है भारत की आत्मा में मानवता बस्ती है।
अनिल कुमार
गोल्हौरा, सिद्धार्थ नगर
गोल्हौरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हड़हा गांव के एक गरीब परिवार में रहने वाली लड़की की साइकिल जिगनिहवां चौराहे से लगभग एक हफ्ते पहले चोरी हो गया था। जिसकी सूचना जिगनिहवाँ चौराहे पर उस समय ड्यूटी पर तैनात सिपाही योगेन्द्र यादव और प्रभाकर राज सिंह को दिया गया था।
लेकिन अभी तक उस साइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया स्कूल दूर होने के कारण वह लड़की पढ़ने नहीं जा पा रही थी ।
और आप सभी लोग इस तस्वीर माध्यम से देख सकते हैं कि यह लड़की का परिवार कितना गरीब है। और यह सत्य है कि इस लड़की का परिवार बहुत गरीब है। जिसके कारण समाज के कुछ भाईयों ने इस गरीब लड़की की यथाशक्ति सहयोग करने को इन भाईयों की युवा टीम ने आगे बढ़कर बढ़-चढ़कर इस गरीब परिवार का सहयोग किया।
यह मामला चर्चा का विषय बन गया जिसके बाद उस छोटी बच्ची के घर पर जाकर युवा टीम के भाईयों ने नया साइकिल उस बच्ची को भेंट किया।
साइकिल पाकर बच्ची निहाल हो गई अब उसे स्कूल जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस घटना के बाद बच्ची को मिली मदद को काफी सराहा गया।
error: Content is protected !!