Skip to content
उर्दू के लिय उल्लेखनीय कार्य के साथ अयूब ने 4000 उर्दू भर्ती की लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक लड़ी
जाकिर खान / निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर । कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ दिल्ली की तरफ से आयोजित नेशनल उर्दू एवार्ड प्रोग्राम हर साल दिल्ली में आयोजित किया जाता है । जिसमें भारत के सभी राज्यों से संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं के लिए अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 शिक्षक कर्मचारीयों को नेशनल भाषा टीचर एवार्ड नेशनल उर्दू एवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
जिसमें उत्तरप्रदेश के बदायूँ ज़िले से मोहम्मद अय्यूब खान को दिल्ली में आयोजित सम्मान समरोह में नेशनल उर्दू एवार्ड / नेशनल भाषा एवार्ड/ नेशनल उर्दू टीचर एवार्ड से सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया है । जिस को लेकर प्रदेश भर में खुशी की लहर है । मोहम्मद अय्यूब खान को मुबारकबाद का सिलसिला जारी है ।
ज्ञात रहे कि मोहम्मद अय्यूब खान ने उर्दू के लिय उल्लेखनीय कार्य किए है । उन्होंने 4000 उर्दू भर्ती की लड़ाई हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीमकोर्ट तक लड़ी । उन्होंने उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले के कई पिछड़े इलाकों में उर्दू शिक्षा को लेकर जागरूकता मुहिम चलाई है ।
साथ ही उर्दू को बढ़ावा देने मैं अहम भूमिका निभाई है । मोहम्मद अय्यूब खान ने कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों चौधरी वासिल अली विकास कुमार राणा , तालिब हसन, सीमा भाटी सैनी व सैय्यद मेहताब इब्राहिम आदि का निष्पक्ष चुनाव करने पर आभार व्यक्त किया है ।
बता दे कि ये एवार्ड 29 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में दिया जाएगा। मुबारकबाद देने वालों में टेट पास मुअल्लिम रहबर ऐ उर्दू एसोसिएशन की अध्यक्षा उम्मे सफिया फरीदी व ज़ुबैर खान, अलीम खान, शबाना परवीन ,पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली,चेयरमैन हाजी मुशाहिद अली ,पेशे इमाम जामा मस्जिद हाफ़िज़ नसीमुद्दीन साहब , ख़तीब हसन खान, एडवोकेट असद अली , अब्दुल जलील सिद्दीकी, मतीन खान, अतहर बारी , ज़ुल्फ़िकार , वसीम अहमद, डॉ सद्दाम , नफीस अहमद, जावेद अहमद, अफ़सर खान,गौसिया मिर्ज़ा,मोहम्मद इरफान सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ पत्रकार व 400 उर्दू टीचर मोअल्लिम उर्दू के सदस्य जाकिर खान सहित प्रदेश के अन्य जिलों से उर्दू शिक्षक
व अन्य चाहने वालोंं मे खुशी की लहर ।
error: Content is protected !!