संघ के हितों की लड़ाई हमेशा लडूंगा , किसी साथी का अनावश्यक अहित नही होगा – शोभनाथ गुप्ता

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । संघ के साथियों के की लड़ाई हमेशा लडूंगा । किसी भी साथी के साथ अन्या बर्दाश्त नही की जाएगी । संघ के लोगों ने जिस तरह से मेरे उपर यकीन किया । मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।

उक्त बातें शनिवार को सदर ब्लाक् मे आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ यूपी जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लॉक नौगढ़ के कार्यकारणीय का द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव मे निर्विरोध चुने गये ब्लॉक अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा ।

उन्होंने कहा कि संघ के यकीन पर उतरने के प्रयास का प्रतिफल है जो मिझे चौथी बार ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष चुना गया । उन्होंने कहा खी उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ यूपी जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लॉक नौगढ़ के कार्यकारणीय का द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव ब्लॉक परिसर मे शांति पूर्वक संपन्न हुआ ।

चुनाव कार्यक्रम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी व जनपद सिद्धार्थनगर इकाई के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कि उपस्थिति तथा ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगन रायन , मंत्री अश्वनी पाठक ,जिला चुनाव प्रभारी राजू सिंह , कोषाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सहित अन्य क्रमचारियों देख रेख् मे संपन्न हुआ ।

चुनाव प्रभारी जगनरायण ने बाताया कि चुनाव मे सभी पदो पर कोइ अन्य प्रत्याशी ने परचा दाखिल नही किया । इस लिए सभी पदों पर चुनाव कि प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुआ ।

अध्यक्ष पद पर शोभ नाथ गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष ,जितेंद्र यादव मंत्री , उषा देवी व चंद्र शेखर आजाद ,तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव सहित अन्य पदो पर निर्विरोध चुने गये । सभी लोगों ने खुशी मे आपस मे मिकलर मिठाइयाँ बाँटी । एक दूसरे से गले मिले ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post