गंदगी से परेशान स्वामी राम दास ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

navrangee prasad yadav 

सिद्धार्थनगर के भनवापुर विकास खण्ड के महादेव नंगा में रास्ते पर फैली गंदगी से परेशान पुजारी राम दास महाराज आमरण अनशन की धमकी देते हुए सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। पुजारी स्वामी रामदास ने कहा कि 100 मीटर के अंदर 3 धार्मिक स्थल और 1 प्राइमरी स्कूल है जहां पर श्रद्धालुओं और छात्रों का आना जाना होता है।

मगर रोड पर पसरी गंदगी से स्कूल और धार्मिक स्थलों तक पहुंचना मुश्किल होता है सरकार द्वारा अनुदानित शौचालय का ग्रामीण उपयोग न करके खुले में शौच करते हैं। ग्रामीणों का बयान शौचालय का पैसा हमसे उसवक्त के ग्राम प्रधान ने ले लिया था यह कहकर कि शौचालय का निर्माण हम कराएंगे।

मगर ग्रामीणों को सिर्फ शीट लगाकर दे दिया गया। शौचालय का गड्ढा तक नहीं बनवाया गया।किसी के शौचालय की छत तक नहीं बनवाई गई।।स्वामी रामदास ने मांग की कि गांव के समस्त शौचालय की जांच करवाई जाए। और अपूर्ण शौचालय पर रिकवरी करवाई जाए।

सरकार स्वच्छता पर करोड़ों खर्च करती है मगर जमीनी हकीकत कुछ और दिखती है। स्वामी रामदास ने कहा कि यदि मेरी मांग नही मानी गई तो करूंगा आमरण अनशन।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post