शोहरतगढ़ – तस्कर के तेज रफ्तार बाइक से छात्र बुरी तरह जख्मी

kapilvastupost

शोहरत थाना क्षेत्र के रामवापुर तिवारी के पास शोहरतगढ़ के तरफ से तस्करी के लिए बाइक से तीन बोरी यूरिया खाद ले जाते समय शोहरतगढ खुनुवा रोड पर रमवापुर तिवारी स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक से 14 वर्षीय छात्र बुरी तरह से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार शोहरतगढ थाना क्षेत्र के रमवापुर तिवारी स्कूल के सामने मेन रोड पर कक्षा 8 मे पढ रहा छात्र एक तस्कर के तेज रफ्तार बाइक से जख्मी हो गया जिसे राहगीरो के मदत से आनन फानन मे शोहरतगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहा डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

तस्कर को ग्रामीणो ने पकडकर पिटाई करके पुलिस को सौंप दिये। घायल छात्र सुनील कुमार पुत्र विजय कुमार लुचुइया ग्राम पंचायत के बैदौला का निवासी था। एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की नेपाल के एक व्यक्ति है।

जो काफी लंबे समय से नाबालिक बच्चों से बहला फुसलाकर कर यहां के बच्चो से तस्करी करता हैं। यहां काफी लंबे  samay से तस्करी करने से पुलिस प्रशासन में अच्छी खासी पकड़ है। वहीं सूत्रों की माने तो भारत नेपाल सीमा के करीब दो किलो मीटर की दूरी पर नेपाल का मूल निवासी है। उस व्यक्ति को जानने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन उस पर लगाम लगाने में नकाम है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post