शोहरतगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

kapilvastupost 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 317/2023 धारा 379 भा0द0वि0 के आरोपीगण को बगहवा चौराहे से चोरी के मोटरसाइकिल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 411, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय भेजा दिया गया ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घर के बाहर/सार्वजनिक स्थान पर खड़े वाहनो की बैट्री कटर से काटकर व खड़ी मोटर साईकिलों का लॉक तोड़कर चुराता हूं । मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल कर नेपाल में बेच देता हूं एवं चुराई हुइ बैटरी को नितिन व रमाकान्त को बेच देता हूं ।

जिससे अपना व अपने परिवार के लोगो का जीविकोपार्जन करता हूं । अभियुक्तो ने थाना सिद्धार्थनगर,जोगिया उदयपुर, चिल्हिया व शोहरतगढ़ में भी मोटरसाइकिल चोरी करने को स्वीकार किया ।
अभियुक्तगण का विवरण
1.आजाद खान उर्फ शफीक पुत्र बरसाती खान ग्राम यशोधरा वार्ड नं0 6 भडेहर/रंगपुर थाना तौलियाहवां जनपद कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल बताया।
2.नितीन गुप्ता पुत्र शैलेन्द्र गुप्ता साकिन वार्ड नम्बर 9 बर्डपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.रमाकान्त गुप्ता पुत्र साधू प्रसाद गुप्ता साकिन वार्ड नं0-13 नीबी दोहनी वर्तमान पता दुकान वार्ड नं-07 सुभाष नगर कस्बा व थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामदगी का विवरण
02 अदद चोरी की मोटर साइकिल ₹1080 नेपाली व ₹3000 भारतीय मुद्रा (नगद) 03 अदद 12 बोल्ट की बैटरी
01 अदद बोल्ट कटर ।
आजाद खान उर्फ शफीक का आपराधिक रिकॉर्ड कुछ इस प्रकार है।01 मु.अ.सं. 290/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर
02.मु.अ.सं. 317/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.मु.अ.सं. 104/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.मु.अ.सं. 261/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर । 05.मु.अ.सं. 111/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम

उ0नि0 बृजेश सिंह चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर । उ0नि0 राजकेश्वर कुश्वाहा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह हे0 का0 मोहम्मद खुर्शीद,सुनील कुमार, आरक्षी निशान्त कुमार,अभिषेक यादव,अजय यादव थाना शोहरतगढ़,जनपद सिद्धार्थ नगर आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post