तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के तत्वाधान में मेघावी छात्र सम्मान समारोह में 15 छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया

kapilvastupost 

सिद्धार्थनगर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर स्थित इमाम बारगाह वक्फ शाह आलमगीर सानी में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का तोहिदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजन किया गया।

जिसमें स्थानीय 15 छात्र छात्रओं को प्रदेश व जनपद स्तर पर आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा मैं उत्तरिण छात्रों को पुरूस्कृत कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया चाहिए। साथ ही टीम के लोगों ने अभिभावकों को बच्चों की नीव को उनके रुचि के अनुसार मजबूत करने के लिए तरह-तरह के तरीके बताएं।

सोमवार को आयोजित छात्र सम्मान समारोह में कक्षा के आधार पर वर्गीकृत कर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र बच्चों के अभिभावकों को दिया गया जिस प्रकार अभिभावकों में प्रसन्नता देखी गई। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर वजाहत हुसैन रिज़्वी पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सूचना विभाग लखनऊ की देख रेख में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ए कैटेगरी में कशफ फ़ातिमा, और व मोहम्मद अब्बास को प्रथम शाहिद हसन को द्वितीय व मुदस्सिर हैदर को तृतीय वहीँ बी श्रेणी में अली मेहंदी व मोहम्मद हैदर को प्रथम अली मेहंदी व अली नौशाद को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया |

इसी क्रम में सी श्रेणी में सबीहा फातिमा प्रथम हसन मेहंदी द्वितीय मंशा फातिमा तृतीया तथा डी श्रेणी में गलत अर्सलान आबिद प्रथम मोहम्मद अयान द्वितीय वी फलक फातिमा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार दिए गए।

इस मौके पर आयोजन समिति के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुंदर समाज के निर्माण के लिए बेहतर शिक्षा का होना आवश्यक है साथ ही भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे बच्चों को उनके रुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

जिससे प्रतियोगिता रूपी परीक्षाओं में बच्चों को सहजता का आभास हो। इस मौके पर अमीर अहमद जैदी चीफ को ऑर्डिनेटर, रिजवान मुक्ताधर, सैयद मोहम्मद मेहंदी इंजीनियर, इंजीनियर आयात रिजवी जमीर हसन रिजवी बेताब हल्लौरी जलाल अहमद ताशबीब हसन, मसूद हसन,कज़िम रज़ा आदि उपस्थित रहे।