Skip to content
पिछले एक महीने के दौरान आवेदन करने वालों का अभी तक जारी नहीं हो पाया आयुष्मान भारत कार्ड
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर – आयुष्मान भव अभियान के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभगार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0अग्रवाल ने जानकारी देते हुए ने बताया कि आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिनांक 13.09.2023 को किया जायेगा।
दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेला का आयोजन दिनांक 17’.09.2023 से समस्त सी0एच0सी0 एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रो पर आयोजित किया जायेगा समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।
विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओ और सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/वार्ड स्तर पर बीएचएसएससी/नगरीय स्थानीय निकास के नेतृत्व में दिनांक 02.10.2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा।
आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतो को सम्मानित किया जायेगा जिन्होने आयुष्मान भव के अन्तर्गत शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करेगे।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने संबधित को निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी/पीएचसी/उपकेन्द्रो की साफ-सफाई कराना सुनिश्चत करे तथा समस्त सीएचसी/पीएचसी पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित कराये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही प्रतिदिन कैम्प कार्यालय पर उक्त कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा बैठक कराने हेतु निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दिनांक 13.09.2023 को मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समस्त सीएचसी/पीएचसी/उपकेन्द्र पर कराने तथा जनपद स्तर पर लोहिया कलाभवन में आयोजित कराने हेतु निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा, डी0सी0मनरेगा रविशकर पाण्डेय, डीपीआरओ पवन कुमार, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
error: Content is protected !!