भनवापुर विकास खण्ड के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय हंसुड़ी औसानपुर के राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकृपाल पासवान का स्वागत अभिनंदन सोमवार को
नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने उनके विद्यालय पर पहुंचकर फूलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर किया।
रवि अग्रवाल ने कहा कि ऐसे विद्यालय व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों
से क्षेत्र के अन्य विद्यालयों को प्रेरणा मिलेगी। हर विद्यालय को रुचिपूर्ण वातावरण का सृजन और सुविधाओं से परिपूर्ण करने की आवश्यकता है। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा व शोहरतगढ़ और बढ़नी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हलौरा के पाँच-पाँच बच्चे व शिक्षक भी विद्यालय भ्रमण किये।
सभी ने वहाँ के स्पेस लैब से टेलिस्कोप, रोबोट, रॉकेट आदि की जानकारी हासिल करते हुए राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकृपाल पासवान को फूलमाला पहनाया। विजिट पर गये बच्चों व शिक्षकों ने व्योमिका द्वारा स्थापित स्पेस लैब से विज्ञान, तकनीक व नवाचार की गतिविधियों से भी रूबरू हुए। सभी ने व्योमिका के प्रति आभार जताया।
राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकृपाल पासवान ने कहा कि बच्चों के पठन-पाठन की गुणवत्ता और रुचिपूर्ण वातावरण का माहौल बना कर सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। ये पुरस्कार पूरे विद्यालय परिवार को समर्पित है।
अभिनन्दन कार्यक्रम का संचालन एआरपी शोहरतगढ़ मुस्तन शेरूल्लाह ने किया। इस दौरान राम यश निषाद, मनोज कुमार ,सीमा सिंह, अमरेश कुमार, मुस्तन शेरूल्लाह, उत्तम तिवारी, महेश कसौधन, त्रियुगी प्रसाद, रामजन्म मौर्य, सुनील कुमार भंडारी, शिवांगी, उदयभान, पंकज ,अनूप कुमार,श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।