Skip to content
गांधी आदर्श बढ़नी व सिंहेश्वरी इन्टर कालेज के बीच हुआ फाइनल मैच
kapilvastupost
–
बढ़नी। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। तथा परिश्रम के बदौलत ही ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। परिश्रम से ही आज से पहले रेल मार्ग, से लेकर मोबाइल, सहित अन्य सफलताओं में परिश्रम और लगन का योगदान रहा है। हमारी शुभकामना आप सभी खिलाड़ियों के साथ में है।
आप लोग भी मेहनत करके वाली वाल, खेलों में जनपद से लेकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त करेंगे । उक्त बातें गांधी आदर्श विद्यालय के प्रांगण में जनपदीय माध्यमिक विद्यालय वाली वाल प्रतियोगिता 2023-24 के मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा।
शनिवार को गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज बढ़नी के प्रांगण में जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वाली वाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आये हुए अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
बालक वर्ग जिले की कुल छः टीमें व बालिका वर्ग की कुल 3 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सिंहेश्वरी इन्टर कालेज तेतरी बाजार व गांधी आदर्श इन्टर कॉलेज बढ़नी के बीच 3 सेटो का मैच खेला गया।
तीन सेटो के मुकाबले में गांधी आदर्श इन्टर कालेज के बालक- बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 सेट से जीत हासिल करते हुए ट्राफी अपने नाम की।
जिसमें मुख्यातिथि विधायक विनय वर्मा व विद्यालय प्रबंधक डा० राकेश प्रताप शाह व अर्चना शाह ने खिलाड़ियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन मुख्यातिथि विधायक वर्मा ने किया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, खेल शिक्षक शंभू गुप्ता, अनीता जयसवाल,संजीव त्रिपाठी,संजय पांडे,गुलाब चन्द्र मौर्य, अर्जुन यादव,प्रधान प्रतिनिधि इरशाद अहमद,अलीमुल्लाह, मजीबुर्हमान , मुस्तफा आदि तमाम दर्शक मौजूद रहे।
error: Content is protected !!